नई दिल्ली : Kanjhawala death case : एक जनवरी की रात दिल्ली के सुल्तानपुरी में लड़की की स्कूटी की टक्कर बलेनो से हो गई और 12 किलोमीटर तक कार से उसे घसीटा गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई थी. वहीं इस मामले में उसकी दोस्त निधि का बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा, अंजलि नशे में थी। हादसे के वक्त अंजलि के साथ स्कूटी पर मौजूद दूसरी लड़की निधि ने मंगलवार रात यह खुलासा किया है। पुलिस को बयान देने के बाद मीडिया के सामने आई लड़की ने कहा, वह (अंजलि) नशे की हालत में थी। लेकिन फिर भी उसने स्कूटी चलाने पर जोर दिया। उसने कहा कार से टकराने के बाद वह कार के नीचे आ गई, उसके साथ घिसटती चली गई। मैं डर गई और वहां से चली गई, किसी से कुछ नहीं बताया।
She was in a drunken state but insisted on driving the two-wheeler.After being hit by the car,she came under the car,got dragged with it.I was scared &went away from there,didn't tell anything to anyone:Nidhi, eyewitness&friend of Delhi woman who died after being dragged by a car pic.twitter.com/SCBNlDKAgS
— ANI (@ANI) January 3, 2023
इन्हें भी पढ़ें : Kanjhawala accident : गृहमंत्री ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट, जल्द कार्रवाई करने के दिए निर्देश
ट्रक से टकराने से बची थी स्कूटी
आगे निधि ने कहा- वह होटल में न्यू ईयर की पार्टी करने गई थी। पार्टी से निकलने के बाद दोनों स्कूटी में साथ बैठकर निकले थे। उसने कहा अंजलि ने काफी शराब पी रखी थी। स्कूटी कौन चलाएगा, इस बात को लेकर दोनों में बहस हुई थी। लड़की ने कहा कि अंजलि काफी नशे में थी और एक बार उनकी स्कूटी ट्रक से टकराने से बच गई थी।
She (deceased woman) was in drunken state but insisted on driving two-wheeler. After car hit us, I fell to one side while my friend got stuck under the car. Men in car knew she was stuck under their car. I didn't inform police, went home:Nidhi eyewitness & deceased woman's friend pic.twitter.com/qUi6EhV36i
— ANI (@ANI) January 3, 2023
पीएम प्रोविजनल रिपोर्ट आई
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले इसकी प्रोविजनल रिपोर्ट सामने आई है। दिल्ली के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर, सागर प्रीत हुड्डा ने मंगलवार शाम को कहा- मृत लड़की के पोस्टमॉर्टम की प्रोविजनल रिपोर्ट से पता चलता है कि मृत्यु से पहले की चोटें, सदमा और रक्तस्राव और शरीर को घसीटना मौत का कारण था।