सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 327 अंक चढ़कर 61,167.79 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 92.15 अंक की तेजी के साथ 18,197.45 अंक पर बंद हुआ।
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया ने एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर के लिए बॉय रेटिंग दी है. एक्सिस बैंक के लिए आप 920 रुपये का स्टॉप लॉस और 960-975 रुपये का टारगेट रख सकते हैं।इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए 1,240 का स्टॉप लॉस और 1,290-1,300 रुपये का टारगेट सेट कर सकते हैं।
एक्स्पर्ट की माने इंफोसिस को 1,525 रुपये पर खरीदकर 1480 का स्टॉप लॉस6
एक्स्पर्ट की माने इंफोसिस को 1,525 रुपये पर खरीदकर 1480 का स्टॉप लॉस और 1580 का टारगेट रखा जा सकता है. इसी तरह Polycab को 2,580 रुपये पर खरीदकर 2,700 का स्टॉप लॉस और 2,540 रुपये का टारगेट सेट किया जा सकता है।