कार की विंडशील्ड (Windshield) पर काले रंग के डॉट्स बने होते हैं. यह लगभग सभी कारों में मौजूद होते हैं, हालांकि इनका डिजाइन अलग-अलग हो सकता है। ज्यादातर कारों में यह गोल आकार के होते हैं
Read m0re : CAR TIPS : कार में कभी नहीं लग सकती आग! इन बातों का रखें ध्यान
वास्तव में फ्रिट्स (frits) कहा जाता है. इन्हें विंडस्क्रीन के किनारों पर चारों ओर बनाया जाता है. यह किनारे पर सॉलिड ब्लैक होते हैं और बाहरी किनारे पर आते-आते छोटे डॉट्स में रह जाते हैं।
इन डॉट्स को फ्रिट्स (Windshield Frits) कहते हैं
कार के विंडशील्ड पर दिखने वाले इन डॉट्स को फ्रिट्स (Windshield Frits) कहते हैं. ये छोटे काले डॉट्स विंडशील्ड को एक निश्चित जगह पर रखने में मदद करते हैं. ये ब्लैक डॉट्स कार की गति के दौरान विंडशील्ड को डिस्लोकेट होने से रोकते हैं. फ्रिट्स के बिना, विंडशील्ड( windshield) ढीली हो सकती है और फ्रेम से बाहर गिर सकती है।
ब्लैक डॉट्स की वजह से कार का लुक भी बहुत शानदार
इस ब्लैक डॉट्स की वजह से कार( car) का लुक भी बहुत शानदार नजर आने लगता है. ये डॉट्स तेज धूप होने पर भी कार के भीतर तापमान को कम करने में मदद करते हैं। ये कांच और ग्लू (एड्हेसिव) के बीच एक मजबूत ग्रिप का काम करते हैं।