रायपुर : BREAKING : छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शिकायत मिलने के बाद डाइट खैरागढ़ की प्रभारी प्राचार्य तारिणी सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं जशपुर नगर की शासकीय प्राथमिक शाला सारुडीह की सहायक शिक्षिका सुपर्णा पाठक को शासकीय कार्य मे लापरवाही बरतने पर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें : Suspended Breaking : CEO की बड़ी कार्रवाई : शराब पीने के मामले में दो ग्राम पंचायत सचिव को किया सस्पेंड
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जशपुर ने शासकीय प्राथमिक शाला सारूडीह की सहायक शिक्षक सुपर्णा पाठक का शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण सेवा समाप्त किया है। सीईओ जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक पाठक विगत 03 फरवरी 2017 से बगैर कोई सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। जिन्हें विभाग द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया था। लेकिन पाठक द्वारा किसी प्रकार का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इस हेतु सामान्य प्रशासन समिति जनपद पंचायत जशपुर की बैठक के अनुमोदन उपरांत सहायक शिक्षक पाठक को एक माह पूर्व सूचना देते हुए सेवा समाप्त किया गया है।