रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा के तीसरे दिन आज सदन में सत्र शुरू होने से पहले सभी सदस्यों ने अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को 4 साल पूरे होने पर बधाई दी। वहीं, सीएम भूपेश बघेल के दादा बनने और कवासी लखमा के जन्मदिन पर बधाई दी।
इन्हें भी पढ़े- Raipur News : मुख्यमंत्री ने दक्षिण भारत के अग्रणी डिजिटल न्यूज नेटवर्क ’हैशटैग यू’ के छत्तीसगढ़ संस्करण का किया शुभारंभ
भाजपा विधायक रंजना साहू ने नगर पालिका निगम के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण निरस्त होने के मामला उठाते हुए नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को घेरा। जिसके जवाब में मंत्री डहरिया ने निजी भूमि होने की वजह से निर्माण कार्य रोके जाने की बात कही। इस मुद्दे पर सदन में काफी गर्मागर्मी हुई। वहीं विपक्ष के सदस्यों ने जांच की मांग की। स्वीकार निजी भूमि धमतरी सीसी रोड निर्माण ऑर्डर जारी होने के बाद टेंडर निरस्त हुआ था। निजी स्वामित्व की भूमि बीच में आने की वजह से कार्य निरस्त हो गया था।
विपक्ष ने शिव डहरिया के निवास तेलीबांधा में भी ऐसे प्रकरण सामने आने के बावजूद निर्माण को लेकर सवाल उठाया। विपक्ष निर्माण रोकने के पीछे राजनीतिक वजह बताई।