सक्ती : CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को अभी करीब 10 माह बचे है, इस बीच जेठा स्टेशन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग द्वारा टोल नाका बनाया गया है जो अभी शुरू भी नहीं हो पाया है। कांग्रेसियों द्वारा टोल नाके पर बैनर पोस्टर लगा इसका श्री गणेश कर क्षेत्र की राजनीति में गर्माहट लाने का काम शुरू कर दिया है।
इन्हें भी पढ़ें : Sonia Gandhi Health : सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जताई चिंता
क्षेत्रीय जनता इसे चुनावी तैयारी के रूप में देख रही है, तो वही कांग्रेस के नेता अभी से बैठक और गांव-गांव पहुंचकर प्रचार-प्रसार में जुट गये है। कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा पुनः कांग्रेस को वोट देने की गुजारिश कांग्रेस के नेताओं द्वारा की जा रही है।
2 साल से खंडहर सा पड़ा है टोल नाका
ज्ञात हो कि नवनिर्मित टोल नाका कलेक्टर मुख्यालय के पास ही बनाया गया है। पहले तो इसके निर्माण कार्य में रफ्तार देखी जा रही थी किंतु जिला गठन के बाद इसके काम में धीमापन आ गया। उसके बाद न तो एनएचएआई विभाग और न ही जनप्रतिनिधियों ने इसकी सुध ली। यही वजह रही कि यह विगत 2 साल से खंडहर सा पड़ा हुआ है। हालांकि अभी नेशनल हाईवे सड़क निर्माण का काम भी पूरा नहीं हो पाया है और टोल के अन्य सामान भी नहीं आ पाये हैं। ऐसे में इसका उपयोग राजनीतिक बैनर पोस्टर टांगकर प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहा है।
जेसीबी वाहन से कांग्रेस के बैनर पोस्टर यहां लगाये गये है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सक्ती विधानसभा क्षेत्र में डा. महंत को जिताने में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल, भाई महबूब खान एवं आनंद अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका थी इस बार भी माना जा रहा है कि डा. महंत इन्हे बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर सौंप सकते हैं।