नई दिल्ली : Free Dish : भारत सरकार ने कैबिनेट की बैठक में न्यूज व मनोरंजन चैनल दूरदर्शन ( DD- Doordarshan) और ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio – AIR) की हालत में सुधार करने के लिए 2,539 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला लिया है. ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट और नेटवर्क डेवलपमेंट (BIND) के तहत सरकार की मंशा लोगों तक सही समाचार, शिक्षा और मनोरंजन पहुंचाने की है.
इन्हें भी पढ़ें : Tobacco Price: महंगी होगी सिगरेट और बीड़ी, वित्त मंत्री ने पत्र लिखकर की ये अपील, पढ़िये पूरी खबर
बता दें कि BIND को सरकार की आर्थिक कार्य समिति ने साल 2021-22 से साल 2025-26 तक के लिए जारी किया है. सरकार ने कहा है कि इसके जरिए कई अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी बनेंगे.
Doordarshan और AIR का संचालन प्रसार भारती द्वारा किया जाता है. सरकार चाहती है कि बदली ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी के साथ दूरदर्शन और AIR के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मॉर्डन किया जाए. इंफ्रा को अपडेट करने के लिए सरकार 2,539 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
होंगे ये कई बदलाव
दोनों की कंपनियों के उपकरणों और स्टूडियो को मॉर्डन और उन्नत तकनीक से लैस किया जाएगा. ब्रॉडकास्टिंग को स्टैंडर्ड डेफिनेशन से हाई डेफिनेशन में किया जाएगा. दूरदर्शन पर वीडियो की क्वालिटी पहल्रे से अब और बेहतर हो जाएगी. साथ ही पुराने ट्रांसमीटर्स को बदल दिया जाएगा. सरकार नए FM ट्रांसमीटर्स लगाएगी और पहले से मौजूद FM ट्रांसमीटर्स को अपग्रेड किया जाएगा. ये अपग्रेड विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इलाकों में किया जाएगा.
फ्री डिश
सरकार देश के सुदूर, सीमावर्ती और जनजातीय इलाकों में लगभग 7 लाख डीडी फ्री डिश लगाएगी. जिसके तहत सरकार द्वारा DTH का विस्तार किया जाएगा. इन बदलावों में बेहतर क्वालिटी की सामग्री (कॉन्टेंट) बनाया जाएगा, ताकि इसे ज्यादा-से-ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जा सके. पुराने स्टूडियो उपकरण व ओबी वैन को बदल दिया जाएगा. बता दें कि अभी दूरदर्शन के अंतर्गत 36 टीवी चैनल चलाए जाते हैं. इनमें से 28 रीजनल चैनल हैं. वहीं AIR के पास 500 ब्रॉडकास्टिंग सेंटर्स हैं.
मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
सरकार द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ब्रॉडकास्टिंग इक्विपमेंट के निर्माण और फिर उन्हें लगाने में अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पैदा होगा. इसके अलावा जब कॉन्टेंट की क्वालिटी सुधारी जाएगी और उसे बढ़ाया जाएगा तो देशभर में टीवी, रेडियो प्रोडक्शन और अन्य मीडिया संबंधित क्षेत्रों में लगे लोगों के पास भी अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार आएगा और उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा.