Ind vs SL 2nd T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले इंडिया बड़ा झटका लगा है. टीम का विस्फोटक बल्लेबाज़ पहले मैच में फिल्डिंग को दौरान चोटिल हो गया था. ऐसे में चोट की वजह से दूसरे टी-20 में खेल पाना मुश्किल माना जा रहा है.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs SL: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, श्रीलंका को 2 रन से हराया, मावी ने झटके 4 विकेट
फिल्डिंग के दौरान लगी थी चोट
पहले टी-20 मैच में फिल्डिंग के दौरान संजू सैमसन (sanju samson) बॉल रोकने के चक्कर में बाउंड्री के पास गिर गए थे. इस दौरान उनके घुटने में चोट आई थी. इसी बीच अब खबर आ रही है कि, वे टीम के साथ दूसरा टी-20 के खेलने के लिए पुणे नहीं गए हैं. चोट की वजह से वह मुंबई में ही इलाज के लिए रुक गए हैं.
माना जा रहा है कि कप्तान हार्दिक पांड्या, संजू की जगह राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. वहीं, अर्शदीप सिंह को हर्षल पटेल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. हर्षल पटेल पहले टी20 में काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
दूसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन :
Ishaan Kishan, Shubman Gill, Suryakumar Yadav, Rahul Tripathi, Hardik Pandya, Deepak Hooda, Washington Sundar, Akshar Patel, Shivam Mavi, Arshdeep Singh and Umran Malik.