यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से समय-समय पर बदलाव किए जाते रहे हैं. पिछले दिनों वंदे भारत ट्रेन से देश के करीब 150 शहरों को जोड़ने के ऐलान के बाद अब रेल मंत्री ने अब एक और घोषणा की है।
Read more : Indian navy day : CM बघेल ने भारतीय नौसेना दिवस पर दी बधाई
नई संचालित होने वाली हाइड्रोजन ट्रेनें 1950-60 के दशक के डिजाइन वाली ट्रेनों को बदल देंगी. रेलवे मिनिस्ट्री (Ministry of Railways) की तरफ से हाइड्रोजन ट्रेनों को लेकर एक प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसका नाम ‘Hydrogen For Heritage’ है।
इन जगहों पर चलेगी
माथेरान हिल रेलवे,दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे,कालका शिमला रेलवे, कालका शिमला रेलवे, कांगड़ा घाटी, बिलमोरा वघई, महू पातालपानी, नीलगिरी माउंटेन रेलवे,मारवाड़-देवगढ़ मड़रियारेलवे की तरफ से बताया गया कि हाइड्रोजन ट्रेनों को संचालित करने के लिए मौजूदा ट्रेन के इंजन और कोच में कई जरूरी बदलाव किए गए हैं. कोच में Propulsion यूनिट लगाई जाएगी।