महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य को बनते नज़र सभी तंबाकू उत्पादों पर टैक्स( tax increase) बढ़ाने का अनुरोध किया है।महिला और बाल कल्याण के लिए काम कर रहे विभिन्न संगठनों ने 2023-24 के आम बजट से पहले वित्त मंत्री को इस बारे में पत्र लिखा है।
WCRO गठबंधन की संयोजक अधिवक्ता वर्षा देशपांडे ने पत्र में टैक्स( tax) बढ़ाने की अपील किया है. उन्होंने पत्र में कहा कि टैक्स बढ़ाने से तंबाकू उत्पाद महंगे हो जाएंगे. इससे महिलाएं( women) और युवतियां तंबाकू उत्पादों के सेवन को लेकर हतोत्साहित होंगी।
अब जानिए WCRO के बारें में
WCRO एक गठबंधन है. जो देश के आठ राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम बंगाल तथा पुडुचेरी और चंडीगढ़ जैसे केंद्र शासित प्रदेशों में तंबाकू नियंत्रण सहित महिलाओं( women) और बच्चों के स्वास्थ्य और भलाई के लिए काम कर रहा है.