नारायणपुर। ज़िला नारायणपुर के ब्लॉक ओरछा साप्ताहिक बाजार ओरछा मै कैम्प लगाकर ग्रामीण अंचलो को दी जा रही है बैंकिंग जानकारिया आयोजन समर्पित कोरबा गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक अनुसंधान केंद्र बिलासपुर ( bilaspur) द्वारा संचालित है।
Read more : Narayanpur Breaking : तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रसोइया संघ का फूटा गुस्सा, नेशनल हाईवे पर किया चक्का जाम
जिसके अंतर्गत राज्य परियोजना निर्देशक हितेश मिश्रा क्षेत्रीय अधिकारी रोहित पाल सीएफएल जिला सम्वयक झामेशवर नारायणपुर काउंसलर धुनेशवर पटेल ओरछा काउंसलर लछिनदर कर्मा के द्वारा शिक्षा कार्यकम जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना सुकन्या योजना की जानकारी दी गई, तथा बीमा कराया गया साथ ही बैंकों में खाता खोलने के लिए केवाईसी बचत करने की लिए प्रोत्साहित करना और बैंकों में ही निवेश के लिए प्रोत्साहित करना रिजल्ट लोन लेने की जानकारी साथ ही में बैंकिंग( banking) से संबंधित फ्रॉड होने वाले मैसेज के माध्यम से फोन कॉल के माध्यम से या लोगों द्वारा बैंक के नाम पर ठगी की जाती है सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी की जाती है इनसे बचने की जानकारी दी गई लोगों की समस्याओं का सरलता पूर्वक सुलझाया गया बीमा एवं बैंकिंग के विषय में लोगों को संपूर्ण जानकारी दिया गया।