क्रूड ऑयल के दाम चढ़कर 100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए थे. लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। नए साल में भी इसमें गिरावट का सिलसिला जारी रहा।
Read more : सौ बच्चे पैदा करने हैं, तीन बीवियां और एक शादी का प्लान, 60 बच्चों के बन चुके हैं बाप
मोदी सरकार की तरफ से तेल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी. इसमें कटौती से देशभर में पेट्रोल-डीजल में बड़ी गिरावट आई थी. इससे पेट्रोल 8 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया था।
आज सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 73.32 डॉलर प्रति बैरल
क्रूड के नीचे जाने का ही असर है कि पिछले सात महीने से भी ज्यादा समय से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की. गुरुवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 73.32 डॉलर प्रति बैरल पर देखा गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 4 डॉलर से भी ज्यादा गिरकर 77.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. 22 मई 2022 के बाद से पेट्रोल- डीजल के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया.