Samsung Galaxy A14 5G : हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 5G लॉन्च कर दिया है. ये एक अर्फोडेबल 5जी मोबाइल फोन है जो कंपनी के Galaxy A13 5G का ही अपग्रेड वर्जन है. ये लेटेस्ट फोन एंड्रॉयड 13 लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर काम करता है, इस हैंडसेट को दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और चार सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.
इन्हें भी पढ़ें : Samsung Galaxy A04 : Samsung के दो जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
Samsung Galaxy A14 5G Specifications
- डिस्प्ले (display): इस सैमसंग फोन में 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले (LCD display) है जो फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. गैलेक्सी ए13 5जी से तुलना करें तो इस लेटेस्ट फोन के स्क्रीन रिकॉल्यूशन में बड़ा बदलाव किया गया है.
- प्रोसेसर (processor), रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ 6 GB तक रैम और 128 GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है.
- बैटरी क्षमता (battery capacity): फोन में 5000 MAH की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
- कैमरा सेटअप (camera):फोन के बैक साइड पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 megapixels प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 megapixels डेप्थ कैमरा सेंसर और 2 megapixels मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है.
Samsung Galaxy A14 5G Price
फोन के चार कलर वेरिएंट्स बाज़ार में उतारे गए हैं, सिल्वर, ब्लैक, लाइट ग्रीन और डार्क रेड. इस सैमसंग मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 GB स्टोरेज. इस डिवाइस की कीमत यूएस में 200 डॉलर (लगभग 16 हजार 500 रुपये) से शुरू होती है. वहीं, यूरोप में इस हैंडसेट की कीमत 229 यूरो (लगभग 20 हजार 100 रुपये) से शुरू होती है.