कोरबा। CRIME NEWS : कोरबा जिले में अंतर्राज्यीय गांजा की तस्करी करने वाले तीन युवक घेराबंदी में पकड़े गए। यह कार्रवाई मुखबीर की सूचना पर सफल हुई। पकड़े गए दो अंतर्राज्यीय गिरोह पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के रहने वाले हैं।
इन्हें भी पढ़े- CRIME NEWS : प्रेग्नेंट प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाया, जंगल में छोड़कर भागा प्रेमी, अब हुआ गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले की उरगा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के रहने वाले तीन आरोपियों को धरदबोचा है। उनके कब्जे से 21 किलो गांजा जब्त कर, साथ ही साथ तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि इससे पहले आरोपी पतित महतो और उनके दो साथी इस मामले में पकड़े गए है।
तीनों युवक झारखंड पासिंग इंडिगो कार के जरिए गांजा की तस्करी कर रहे थे। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने एक ही स्थान पर जांच पड़ताल की और इस वाहन से 30 पैकेट गांजा मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए गांजा की लगभग कुल कीमत 21 लाख की बताई जा रही है।