लखनपुर। CRIME NEWS : अमेरा खुली खदान से सम्बद्ध ग्राम चिलबिल परसोडीकला कटकोना पुहपुटरा गुमगराकला सहित आस-पास के गांवो में अवैध कोयला उत्खनन परिवहन करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अवैध कोयला तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इसे भी पढ़े- Crime News : शर्मनाक, युवती ने बाइक पर बैठने से मना किया तो शख़्स ने हेलमेट से पीटा, हालत गंभीर
इसी कडी बीते दिनों खनीज एवं पुलिस के संयुक्त टीम ने गुमगराकला में दबिश देकर कोयला चोरो द्वारा संग्रहित किया गया अवैध कोयला जेसीबी के जरिए, ट्रक में लोड करते हुए पकड़ लिया गया। कोयला चोर वाहन छोड मौके पर फरार होने गए। खनिज विभाग मौके से कोयला लोड एक ट्रक प्रयुक्त जेसीबी जप्त करते हुए थाना लखनपुर लाया गया। एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि बरामद कोयला का वजन लगभग 10 टन है। दरअसल खनिज, राजस्व, पुलिस विभाग के सख्त कार्यवाही के बावजूद अवैध कोयला तस्करी पर लगाम नही लग सका है। साल दर साल खनिज राजस्व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अवैध कोयला उत्खनन पर रोक लगाये जाने प्रयास किया जाता रहा है।