BIG NEWS : कोलकाता से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (police special task force) ने हावड़ा के टिकियापारा इलाके से दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। वहीँ पुलिस को इनके आतंकी संगठन ISIS से जुड़े होने का शक है। एक सीनियर पुलिस अफसर ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी से मिली सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आतंकियों में से एक एमटेक इंजीनियर है।
ALSO READ : Death by Eating Biryani : बिरयानी खाने से 20 साल की लड़की की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों सोशल मीडिया पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों और कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रहे हैं। उनका उद्देश्य लोगों को जिहादी गतिविधियों की ओर आकर्षित करने के लिए उनका ब्रेनवॉश करना है। वे युवाओं में राष्ट्र-विरोधी भावनाओं को भड़काने के लिए विस्फोटों और हत्याओं दिखाते थे।
ALSO READ : Death by Eating Biryani : बिरयानी खाने से 20 साल की लड़की की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
पाकिस्तान और पश्चिम एशिया में ISIS के पदाधिकारियों से संपर्क
पुलिस की गिरफ्त में आए ये दोनों आरोपी पाकिस्तान और पश्चिम एशिया में ISIS के पदाधिकारियों के संपर्क में थे। STF की एक टीम ने शुक्रवार रात दोनों को टिकियापारा के आफताबुद्दीन मुंशी लेन स्थित उनके ठिकाने से दबोचा है। पकड़े गए आतंकियों के नाम मोहम्मद सद्दाम (28) और सैयद अहमद (30) हैं। सद्दाम काफी पढ़ा-लिखा है। इनके पास से एक लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। एजेंसी ने इनके फोटो जारी किए हैं, लेकिन दोनों संदिग्ध आतंकी हैं इसलिए इनके चेहरे स्पष्ट नहीं हैं।
नेटवर्क फैलाने में लगे थे
पुलिस ने बताया- दोनों हावड़ा में आतंकवादी संगठन ISIS का नेटवर्क फैलाने में लगे थे। हम उनसे उनकी भूमिका के बारे में और जानने के लिए पूछताछ कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि कई युवा उनके जाल में फंस गए हैं। गिरफ्तारी के दौरान दोनों के पास से कई दस्तावेज जब्त किए गए।
सिटी पुलिस के STF को संदेह है कि इन दोनों के पीछे किसी बड़े दिमाग का हाथ है, जो पाकिस्तान या पश्चिम एशिया में सक्रिय हैंडलर्स से जुड़ा है। स्थानीय अदालत में पेश करने पर दोनों को 19 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
हथियार इकट्ठा कर रहे थे
शुरुआती STF को यह भी पता चला कि उन्होंने खिदिरपुर में एक गुप्त बैठक की योजना बनाई थी। गिरफ्तारी के बाद इनके घर की तलाशी ली गई। आरोपियों के पास से डेबिट कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक सबूत बरामद किए गए। सूत्रों के मुताबिक इनके लैपटॉप से जिहादी सामग्री भी मिली है। यह भी पता चला है कि आरोपी हथियारों का जखीरा भी बना रहे थे। इसके अलावा वे पैसा इकट्ठा करने का काम भी करते थे। सभी मामलों की जांच चल रही है।