जांजगीर-चांपा। शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए शासकीय नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल जांजगीर—चांपा जिले में शिक्षक सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जांजगीर-चांपा जिले में संचालित कुल 07 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में विभिन्न पदों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों द्वारा त्यागपत्र दिये जाने / कार्यभार ग्रहण नहीं किये जाने के फलस्वरूप रिक्त बैकलॉग संविदा पदों की पूर्ति किया जाना है।
रिक्त पदों का विवरण
1 व्याख्याता
2 शिक्षक
3 सहायक शिक्षक
4 प्रयोगशाला सहायक
5 सहायक ग्रेड- 02
पदों की संख्या – 35 पद
आवेदन शुल्क
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
योग्यता
व्याख्याता –
1.संबंधित विषय में व्याख्याता मूलपद पर शासकीय विद्यालय में कार्यरत होना अनिवार्य है ।
2. बीएड प्रशिक्षित को प्राथमिकता ।
शिक्षक –
1.शिक्षक पद पर प्रतिनियुक्ति हेतु संबंधित विषय में शिक्षक मूलपद पर शासकीय विद्यालय में कार्यरत होना तदैव अनिवार्य है ।
2. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की उपाधि के साथ बीएड प्रशिक्षण अनिवार्य ।
सहायक शिक्षक –
1.शैक्षणिक योग्यता आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से हाई स्कूल तथा न्यूनतम 50% अंकों के साथ हायर सेकण्डरी (10 + 2) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, तथा
2. व्यवसायिक योग्यता बी. एड. / डी. एड. / डी.एल.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, तथा
3. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रायोजन के लिये जारी किये गये मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार समुचित सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) में उत्तीर्ण, तथा
प्रयोगशाला सहायक –
मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से अंग्रेजी माध्यग में जीव विज्ञान / गणित विषय समूह के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण तथा
2. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
सहायक ग्रेड- 02 –
1.मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण, तथा
2. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र
कितनी होगी सैलरी वेतन
1 व्याख्याता – ₹38,100/-
2 शिक्षक – ₹35,400/-
3 सहायक शिक्षक – ₹25,300/-
4 प्रयोगशाला सहायक – ₹25,300/-
5 सहायक ग्रेड- 02 – ₹25,300/-
कितने तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
आपको बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार 13-01-2023 तक आवेदन कर सकते है।