IND vs SL 3rd T20 : टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला मुकाबला इंडिया ने 2 रन से जीता, वहीं दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम ने 16 रनों से जीत दर्ज की। अब सबकी नजर आखिरी मुकाबले पर टिकी हैं। जो टीम जीती वही सीरीज भी अपने नाम करेगी। दूसरे मैच की हार के बाद टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs SL 2ND T20: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने इंडिया को 16 रन से हराया, बेकार हुई अक्षर की तूफानी पारी
IND vs SL 3rd T20 : भारतीय टीम में होगा ये एक बदलाव!
पिछले दो मैचों से ओपनिंग कर रहे शुभमन गिल को इस मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है। गिल इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबले में फ्लॉप रहे हैं। गिल जहां पहले मुकाबले में 7 रन बनाए, वहीं दूसरे मैच में ये खिलाड़ी मात्र 5 रन पर पवेलियन लौट गया था। गिल की जगह इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है। गायकवाड़ इस सीरीज के दोनों मैचों में बाहर रहे थे और अब वो ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।
IND vs SL 3rd T20 : Tripathi और Surya से रहेंगी उम्मीदें
पिछले मैच में डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी सस्ते में आउट हो गए थे। अब आखिरी मैच में वो भी एक शानदार पारी खेलना चाहेंगे। वहीं सभी नजरें एक बार फिर सूर्याकुमार यादव पर टिकी होंगी, जिन्होंने दूसरे टी20 में शानदार बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर टीम में अक्षर पटेल होंगे, जिन्होंने पिछले मैच में बल्ले से धमाल मचाते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी कराया था।
IND vs SL 3rd T20 : टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन :
Ishan Kishan (wicketkeeper), Rituraj Gaikwad, Suryakumar Yadav, Rahul Tripathi, Hardik Pandya (captain), Deepak Hooda, Akshar Patel, Shivam Mavi, Umran Malik, Arshdeep Singh and Yuzvendra Chahal.