रायपुर : Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज शनिवार को गांधी उधान में पुष्प,फल एवं सब्ज़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। यहां प्रदर्शनी में 6000 से अधिक पुष्प की प्रदर्शनी ने सभी का आकर्षण अपनी ओर खींचा। वहीं जिंदल द्वारा लगी पुष्प प्रदर्शनी में बैलगाड़ी में लगे विभिन्न प्रकार के पौधे भी आकर्षण का केंद्र रहे। 13 साल से लगातार हो रहे इस प्रर्दशनी की मुख्यमंत्री ने भी जमकर सरहना की।
इन्हें भी पढ़ें : Good News : अब सरकार की तरफ से आपको मिलेंगे 72 हजार रुपये, जानिए कैसे?
इस प्रदर्शनी में जहां एक ओर पुष्प प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान खींचा वहीं हाइब्रिड सब्जियां व फल प्रदर्शनी को देख सभी हैरान होते रहे।
प्रदर्शनी में प्रतियोगिता के अलग-अलग श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया। बड़े उद्यान में पहले स्थान पर मेघना जैन, मंझले उद्यान के प्रथम स्थान पर स्वाति शुक्ला, छोटे उद्यान के प्रथम स्थान पर अलका भार्गव, टेरेस उद्यान के प्रथम स्थान पर भारती भास्कर, वहीं सर्वश्रेष्ठ उद्यान में प्रथम पुरुस्कार विवेक गौतम को दिया गया।
इस प्रदर्शनी में जिंदल स्टील के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन एवं कई अन्य लोग मौजद रहे।