वास्तु शास्त्र के अनुसार जहां झाडू broom की सही दिशा दरिद्रता को दूर करती है, वहीं झाडू broom को गलत दिशा में रखने से बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार झाडू को रखने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा का कोना या पश्चिम दिशा का चुनाव करना ठीक रहता है। इस दिशा में झाडू broom रखने से निगेटिव एनर्जी नहीं फैलती।
Contents
also read : CG BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य का निधन, बताई गई यह वजह
पश्चिम दिशा का कोना या पश्चिम दिशा का चुनाव करना ठीक होता है। जबकि घर के ईशान कोण, यानि उत्तर-पूर्व दिशा में झाडू broom कभी भी नहीं रखनी चाहिए। इस दिशा में झाडू broom रखने से घर की सुख-शांति कहीं गायब हो जाती है और घर के सदस्यों की तरक्की में बाधा आने लगती है।
also read : CG BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य का निधन, बताई गई यह वजह
झाडू broom की दिशा का ख्याल रखने के अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि झाडू broom को कभी भी खड़ा करके ना रखें और साथ ही झाडू broom को ऐसी जगह पर रखें, जहां घर में आने-जाने वालों की नजर उस पर ना पड़े।