मध्य सेनेगल में रविवार को दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 78 घायल ( injured) हो गए।
Read more : ACCIDENT NEWS : अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, 2 युवकों की मौत
बताया जा रहा है कि सनेगल के नेशनल( national fire) फायर ब्रिगेड के इंचार्ज कर्नल शेख फॉल ने कहा, दोनों बसों में कुल 125 यात्री सवार थे, जिनमें से 40 की मौत हो गई।’ दुर्घटना नेशनल रोड नंबर 1 पर स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 3.15 बजे हुई।
टायर फटने से हुआ हादसा( reason)
टायर फटने से बस ने अपना संतुलन खो दिया। इससे वह विपरीत दिशा में आ रही एक बस से टकरा गई। राष्ट्रपति सॉल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं इस दुखद सड़क दुर्घटना( road accident) से बहुत दुखी हूं। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’