जशपुर। BIG BREAKING : जिले के पत्थलगांव शहर में चावल से भरे चलती हुई ट्रक में अचानक आग लग गई। यह आग इंजन के हिस्से में लगी, जिसके चलते चालक व क्लीनर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। दिनदहाड़े घटी इस घटना के बाद मौके पर लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और ट्रक में लदे चावल को जलने से बचा लिया।
देखें वीडियो-
छत्तीसगढ़ में सरकारी चावल से लदे ट्रक में लगी आग, जानिए किस तरह लोगों ने ट्रक के पीछे लदे चावल को आग लगने से बचाया :
पूरी खबर पढ़ें इस लिंक पर : https://t.co/zftf8tfcbc pic.twitter.com/9VOErrVLSt
— The Rural Press (@theruralpress) January 8, 2023
इस ट्रक में सरकारी चावल का परिवहन किये जाने की जानकारी सामने आयी है, जो पत्थलगांव से अंबिकापुर की ओर जा रहा था। लोगों ने देखा कि इस ट्रक के सामने वाले हिस्से में भयंकर आग लगी हुई है और इसी दौरान वहां से चालक और क्लीनर ने ट्रक रोककर नीचे छलांग लगा दी। लोग आग को बुझाने का प्रयास करते, इससे पहले ही ट्रक के इंजन याने केबिन वाला हिस्सा धू-धू कर जलने लगा।
इसे भी पढ़े- Chhattisgarhi Olympics : पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने हर साल होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन: CM भूपेश बघेल
आग से जल रही ट्रक के पीछे लदे चावल को बचाने के लिए चालक और क्लीनर सहित कई लोग ट्रक के ऊपर चढ़ गए और बोरियां को नीचे गिराने लगे। हालांकि तब तक सामने का हिस्सा पूरी तरह जल हो चुका था। इस दौरान लोगों ने ड्रम में पानी लाकर आग को बुझाने में मदद की। इसके चलते ट्रक का पिछले हिस्सा आग की चपेट में नहीं आया और चावल की बोरियों को आग लगने से बचा लिया गया।