सक्ती। CG NEWS : अपराधों को रोकने और आम जन की सुविधा के लिए यू तो पुलिस थाना सक्ती में सरकारी वाहन की व्यवस्था है। किंतु वह लंबे समय से खराब पड़ी है। उसका कोई उपयोग ही नहीं हो प्जि रहा है। जिसके कारण सक्ती थाना क्षेत्र में आपाद स्थिति में जहां आम लोगों द्वारा पुलिस की सुविधा उपलब्ध होने में देरी होती हैं। वहीं अपराधियों की धरपकड़ अभियान भी प्रभावित हो रहा है।
इसे भी पढ़े- CG CRIME NEWS : सूने मकान में सोने-चांदी के जेवर सहित 6 लाख पार करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
जानकारी के अनुसार- सक्ती थाना में सरकारी वाहन धूल खाते पड़ी हुई है। जिसको दुरुस्त कराने की ओर फिलहाल कोई प्रयास होता नजर नहीं आ रहा है। जबकि हाल ही के दिनों में थाना क्षेत्र में चोरी सहित अन्य घटनाएं घट चुकी है। इस दौरान पुलिस मौके पर या समय पर नहीं पहुंच सकी और आम लोग इंतजार करते रहे है। ऐसे में पुलिस की वाहन को दुरूस्त कराने की सख्त जरूरत है। यदि इसे दुरूस्त कराया जाता है या नया वाहन लिया जाता है तो पुलिस को गश्ती करने में सुविधा होगी।