महासमुन्द। CRIME NEWS : पिथौरा समीप के बार नवापारा अभ्यारण्य में चीतल शिकार के मामलें में वन विभाग कार्रवाई करते हुए 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 1 शिकारी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है। बारनवापारा परिक्षेत्र के आमगांव परिवृत्त के अकलतरा परिसर के कक्ष क्रमांक 120 में शिकारियों ने जीआई तार से विद्युत करंट प्रवाहित किया था। जिसमे एक नर चीतल करंट से मारा गया था.
घटना 5 से 6 जनवरी के बीच रात्रि की बताई जा रही है. शिकार का पता सबसे पहले चरोदा के डिप्टी रेंजर सत्येंद्र कश्यप को लगा. कश्यप ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया। अभ्यारण्य अधीक्षक और परिक्षेत्र अधिकारी स्वयं घटना स्थल पर पहुचकर मामले की छानबीन की. जांच के बाद शिकार के मामलें में शामिल चार शिकारियों में से ग्राम गबौद के दो अभियुक्तों में अर्जुन यादव पिता पिलादाऊ यादव 34 वर्ष व लोकनाथ बरिहा पिता बलभद्रो 33 वर्ष तथा एक अन्य पकड़े गए. एक अभियुक्त ग्राम देवगांव योगेश कुमार ठाकुर पिता भोगाराम उर्फ सोनसिंह ठाकुर 37 वर्ष है.
इसे भी पढ़े-CRIME NEWS : अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा
इन अभियुक्तों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,27,32,51 अधिरोपित की गई है. जबकि इनमें से एक फरार अभियुक्त बेनूराम यादव पिता चन्दूराम यादव 40 साल हाले मुकाम देवगांव का पतासाजी किया जा रहा है.
घटना स्थल से सभी पकड़े गए, अभियुक्तों के साथ ही शिकार से मृत हुए चीतल का कटा हुआ एक नग सिर, चार पैर, एक नग चमडा़ और साथ ही शिकार के लिए प्रयुक्त किए गए दो गुच्छा करीब 3 किलोग्राम जीआई तार, एक नग हंसिया व एक कुल्हाड़ी भी मौके से बरामद किया गया। उपरांत ग्राम गबौद के ऐबन नामक एक तालाब से भी चीतल का उबला हुआ पावभर मांस बरामद किया गया.
इसे भी पढ़े-CRIME NEWS : एयरपोर्ट से हो रही थी नेपाली लड़कियों की तस्करी, पुलिस ने किया रेस्क्यू
वहीं अभियुक्त अर्जुन यादव के घर से चीतल का कटा हुआ कच्चा मांस करीब 5 किलोग्राम, बेनूराम यादव के घर से करीब ढाई किलोग्राम व योगेश कुमार ठाकुर के घर से एक किलोग्राम के लगभग चीतल का कच्चा मांस भी मिला है. इस तरह अभियुक्तों के घरों से जुमला करीब साढ़े आठ किलोग्राम चीतल का कच्चा मांस बरामद किया गया है.
इस चीतल अवैध शिकार प्रकरण के संबंध में परिक्षेत्र सहायक चरौदा सत्येंद्र कुमार कश्यप को 6 जनवरी की सुबह 9 बजे सबसे पहले जानकारी मिली थी. जिसकी सूचना मिलते ही बारनवापारा अभ्यारण्य वन अधीक्षक आनंद कुदरिया व परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा कृषाणु चन्द्राकार ने गंभीरता से लिया। उन्होंने अपने वन कर्मचारियों की टीम के साथ आलाधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आरोपियो को पकड़ने में सफलता मिली।