शास्त्रों में नौ ग्रह के बारे मेंं बताया गया है और हर ग्रह के लिए अलग-अलग के रत्नों बारे में बताया गया है. हर रत्न का प्रभाव अलग तरीके से जीवन( life) पर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र र्यर ग्रह के मजबूत होने से जीवन( life) में लाभकारी फल मिलता है और सूर्य को मजबूत करने के लिए माणिक रत्न को धारण करने के लिए कहा जाता है।
Read more : Vastu Tips For Money: धनिया के ये उपाय, बदल देंगे आपकी किस्मत, हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
शास्त्रों( shastron) के जानकार बताते हैं कि माणिक को दोपहर के वक्त धारण करना ज्यादा सही होता है. माणिक के साथ पीला पुखराज पहनना शुभ( subh) माना जाता है लेकिन इसके साथ हीरा( diamond), नीलम, ओपन( open) और गोमेद भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए।
माणिक के पहनने से आंखों और पित्त से जुड़ी बीमारियां( disease) भी दूर
माणिक के पहनने से आंखों और पित्त से जुड़ी बीमारियां( disease) भी दूर रहती हैं और दिल से जुड़ी बीमारी ( disease)का खतरा कम हो जाता है। शास्त्रों( shaastro) की मानें तो रत्नों को धारण करने से ग्रहों का बुरा प्रभाव( negative effects) होता है और जीवन के दुखों में कमी आती है।