राजनांदगांव। CG CRIME NEWS : पुलिस अधीक्षक प्रफूल्ल ठाकुर ने चोरी के मामले का खुलासा करते एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि राजनांदगांव पुलिस को अन्तर जिला चोर गिरोह के 6 सदस्यो को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। इन चोरों के पास से लगभग 40 लाख रुपये के सोने, चादी के जेवरात, वाहन के टायर, स्वराज माजदा वाहन, अल्ट्रो कार बरामद किया गया है। 1 जनवरी को राजनांदगांव के वर्धमान नगर में एक टायर गोदाम से दरवाजा तोड़कर आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
चोरी का बरामद सामान-
आरोपीगढ़-
सीसीटीवी फूटेज की मदद से पुलिस ने संदेही की पहचान कर आरोपी अजय जैन पहले गिरफ्तार किया गया। आरोपी अजय जैन से पुछताछ में अन्य सहयोगी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मैं राजनांदगांव सहित आसपास के जिलों में जाकर-जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इन चोरी के मामले में आरोपी अजय जैन, अरुण कुमार साहू, कोमल साहू, चन्द्रशेखर सहित अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए ये आरोपी निगरानी सुदा बदमाश है और चोरी के कई मामले में आरोपी हैं। सभी आरोपी बालोद जेल में मिले और चोरी की घटना को अंजाम देने योजना बनाई। पकडे़ गये आरोपियों ने जालबाधा, बेमेतरा, दुर्ग, भिलाई में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।