जशपुर। CG NEWS : जिले में हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीती रात एक जंगली हाथी ने 32 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सराइटोला निवासी बुधनाथ अपने रिश्तेदार के घर बिछीकानी गया था। जहां से वापसी के दौरान उसका मुठभेड़ जंगली हाथी से हो गया। जहां हाथी ने उसे उठाकर जमीन पर कई बार पटका, जिससे युवक के अंग क्षत-विक्षत हो गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना मिलते ही बागबहार पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और शव का मर्ग पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं मुआवजा देने की तैयारी वन विभाग कर रही हैआपको बता दें कि जिले में लगातार हथियों के द्वारा इंसानों को शिकार बनाया जा रहा है।
साथ ही जिले में हाथियों की संख्या अचानक बढ़ गयी है जिससे वन विभाग भी हाथियों के दल को भगाने में असफल साबित हो रही है, फिलहाल वन अमला लगातार हाथियों केहरकतों की जानकारी लेकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दे रही है। वहीं हाथियों को खदेड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है।
कृपासिंधु पैंकरा, वन परिक्षेत्र अधिकारी पत्थलगांव