उत्तर प्रदेश( uttarpradesh) पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा में धारा 144 को लागू कर दिया है।कोरोना के बढ़ते मामलों और आगामी त्योहारों( festival) में जुटने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए पूरे जिले में सीआरपीसी( CRPC) की धारा 144 को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
Read more : Accident : तेज रफ्तार कार ने B.Tech छात्रा को रौंदा, हालत गंभीर
जारी किए गए आदेश के मुताबिक, इस महीने 13 जनवरी को लोहड़ी, 15 जनवरी को मकर संक्रांति( makar), 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी और 29 जनवरी को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (अजमेर शरीफ) की पुण्यतिथि है, ऐसे में इन त्योहारों( festival) के दौरान लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी।
धारा 144 क्यों लागू की गई?
रिपोर्ट के मुताबिक( as per report), नोएडा( noida) के एडीसीपी (कानून और व्यवस्था) अनिल कुमार यादव ने बताया कि धार्मिक, राजनीतिक या अन्य समूहों या किसान संघों द्वारा कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब किए जाने की संभावना को देखते हुए ये फैसला( decision) लिया गया।