हरियाणा। BIG CRIME NEWS : कुरुक्षेत्र में गैंगवार में बदमाशों ने एक युवक के दोनों हाथ गंडासी से काट दिए और अपने साथ ले गए। युवक को लहूलुहान अवस्था में एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जीटी रोड पर हवेली के पास हुई वारदात से सनसनी फैल गई। युवक के बयान पर आरोपी संजू मुहाना और अंकुुश जमालपुरिया का नाम बतलाते हुए और 8 से 10 लोग मिलकर इस वारदात को अंजाम देना बतलाया। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़े- CG CRIME NEWS : चोर गिरोह का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, 40 लाख का सामान बरामद
करनाल के गांव राहड़ा निवासी जुगनू (30) सोमवार को पिपली आया था। यहां से करीब 3 किलोमीटर दूर जीटी रोड पर एक हवेली में अपनी महिला दोस्त के साथ खाना खा रहा था। तभी दोपहर करीब पौने 1 बजे ब्रेजा कार में सवार आरोपी आ धमके। आरोपियों ने आते ही जुगनू पर हमला बोल दिया और मारपीट कर उसके दोनों हाथ गंडासी से काटकर अलग कर दिए। इसके बाद कटे हाथ को गाड़ी में रखकर आरोपी फरार हो गए। वहीं खून से लथपथ जुगनू की चीख पुकार के बाद मौके पर जमा लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। सनसनीखेज वारदात की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटना से आसपास के लोग भी सहमे नजर आए। थाना सदर थानेसर प्रबंधक निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने संजू और अंकुश को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ 307, 326 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। करीब डेढ़ साल पहले जुगनू पर असंध में शराब ठेकेदार पर गोलियां चलाने का आरोप है। मामले में हाल ही में जमानत पर वह बाहर आया था, जिसके बाद नौ जनवरी की वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस जीटी रोड स्थित हवेली की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जहां की घटना है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जीटी पर हवेली में बदमाशों द्वारा जुगनू के हाथ काटकर अपने साथ ले जाने का मामला आपसी गैंगवार का बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग सदस्य बताए जा रहे हैं।
दरसल, पुलिस इसे सिर्फ पुरानी रंजिश मानकर चल रही है। थाना सदर थानेसर सहित सीआईए-दो मामले की जांच में जुटी है। थाना सदर थानेसर पुलिस ने इस मामले में गैंग के संजू मुहाना, अंकुश जमालपुरिया सहित अन्य के खिलाफ जान से मारने का प्रयास करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि जुगनू ने करीब डेढ़ साल पहले करनाल के असंध क्षेत्र के गांव जयसिंहपुर के पास साथी के साथ मिलकर संजय राणा उर्फ (संजू) शराब के ठेकेदार पर करीब 15 गोलियां बरसाई थी। आरोप है कि इस वारदात में जुगनू बाइक चला रहा था। शिकायत पर करनाल पुलिस ने जुगनू सहित उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था। अदालत के आदेश से दोनों आरोपियों को करनाल जेल भेज दिया था। कुछ समय पहले ही जुगनू जमानत पर जेल से बाहर आया था वहीं यह भी बताया जा रहा है कि करनाल जेल में रहते हुए जुगनू की किसी के साथ कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश के परिणाम स्वरूप ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस कर रही गहनता से छानबीन
थाना सदर प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि जुगनू ने पुलिस को दिए गए बयान मेें बताया कि असंध के गांव मुआना निवासी संजू और कमालपुर निवासी अंकुश की उससे पुरानी रंजिश थी। रंजिश के तहत ही उसके ऊपर हमला किया गया है। थाना सदर प्रभारी ने बताया कि जुगनू ने संजू पर फायरिंग की थी। इसी फायरिंग को लेकर संजू और अंकुश उससे रंजिश रख रहे थे और यह मामला अदालत में भी चल रहा था। जुगनू जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस वारदात की तह तक जाने के लिए कड़ियों को जोड़ रही है। उन्होंने गैंगवार होने से इनकार किया। पुलिस उस लड़की की भी तलाश कर रही है, जो वारदात के समय जुगनू के साथ थी। थाना सदर प्रभारी ने बताया कि जुगनू की शिकायत पर संजू, अंकुश और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 326, 307 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज
पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए कुरुक्षेत्र हवेली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए साइबर सेल का भी सहारा ले रही है।