क्या आप सोना खरीदने का सोच रहे है तो आज गोल्ड का भाव 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा चांदी का भाव भी 68,700 रुपये प्रति किलोग्राम( kilogram) के करीब पहुंचकर क्लोज हुआ है।
सोमवार को सोने की कीमत 8 महीने के रिकॉर्ड( record) लेवल पर पहुंचने के बाद मंगलवार को कॉमेक्स में इसके भाव अपरिवर्तित रहे, जिसका कारण अमेरिकी डॉलर में आई गिरावट थी. इसके साथ ही विदेशी बाजारों में सोना अपरिवर्तित रुख के साथ 1,872 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,265 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव
आज सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,265 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी का भाव आज 833 रुपये लुढ़ककर 68,725 रुपये प्रति किलोग्राम( kilogram ) रह गया है।