प्राइवेट और सरकारी बैंक ( bank)ग्राहकों को फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा दे रहे हैं. आपने भी एफडी( FD) करा रखी है या फिर कराने का प्लान है तो अब आप सिर्फ 6 महीने में ही मोटा फायदा हो सकता है।
दोनों तरह के बैंक 6 महीने के लिए एफडी कराने की सुविधा देते हैं. आप SBI, PNB, HDFC Bank, Bank of Baroda और ICICI जैसे बड़े बैंकों( bank) में अपना पैसा लगा सकते है।
ये बैंक दे रहे इतना बयाज
एचडीएफसी बैंक की बात करें तो यह बैंक आम नागरिकों को 6 महीने के लिए 4.50 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें तो यह 6 महीने की एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज दे रहा है।
पीएनबी आम नागरिकों को 6 महीने की एफडी पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।