बलौदाबाजार। भाटापारा के शक्ति वार्ड में आज घर में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर ( gas cylinder blast)फट गया और उसकी चपेट में दस वर्षीय बालक और पिता आ गए.।फिलहाल पड़ोसियों, नगर पालिका की टीम और पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
Read more : Cylinder Blast :रिफिलिंग करते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट , एक साथ फट गए 4 सिलेंडर, 4 लोग जिंदा जले, 16 घायल
बता दे इस हादसे में घायल बच्चे और पिता को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल भाटापारा लाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
नगर पालिका टीम ने किया आग बुझाने का काम
भाटापारा शहर थाना प्रभारी अरूण साहू ने बताया कि सुबह नौ बजे सूचना मिली कि शक्ति वार्ड ( sakti ward)के राजा मसीह के घर में आग लग गयी है। तत्काल हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब तक पड़ोसियों और नगर पालिका टीम आग बुझाने का काम कर रही थी।
ये है बचाव के उपाय ( upay)
अगर सिलेंडर लीक हो रहा है तो उसे तुरंत बंद कर दें और बाहर ले जाकर बदल दें.. गैस के चूल्हे या पाइप में आग लग गई है तो गैस का नॉब बंद कर दें।इससे आग एकदम से बुझ जाएगी और सिलेंडर तक नहीं जाएगी.।अगर पाइप में आग लग गई है और आगे बढ़ती जा रही है तो गैस के नॉब या सिलेंडर के रेगुलेटर में से किसी एक को भी बंद कर देंगे तो आग आगे नहीं बढ़ पाएगी।