रायपुर। RAIPUR BIG NEWS : देश में एकबार फिर कोरोना के खतरा बढ़ता नजर आ रहा है, वहीँ इसी कड़ी में रायपुर कलेक्टर भी अलर्ट मोड में नजर आ रहे है, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने गणतंत्र दिवस पर राजधानी के सभी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी है। वहीँ इसका आदेश भी जारी कर दिया है। रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सुबह 9 बजे से पुलिस परेड ग्राउंड में होगा, जिसकी अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह 8.30 बजे से होगी, इस दौरान सभी अधिकारियों को समय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में इस वर्ष इच्छुक विभागों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी।
ALSO READ : Hajj Breaking News : हज यात्रा को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म किया सारा VIP कोटा
कोरोना के कारण संस्कृति कार्यक्रमों पर ब्रेक:
कलेक्टर ने कहा कि “पिछले साल की तरह इस वर्ष भी कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए स्कूल बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को रात के समय सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी. इच्छुक विभाग झांकियां निकालेंगे. राजधानी स्थित सभी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम सुबह 8 बजे के पहले कर लिए जाएंगे. कलेक्टोरेट में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण करने के बाद जिला स्तरीय पुरस्कार (District Level Award) का वितरण भी किया जाएगा.”
इन विभागों को मिली यह जिम्मेदारियां
गणतंत्र दिवस को सफल बनाने के लिए रायपुर कलेक्टर ने विभागों को जिम्मेदारी दी है. कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारियों को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर यातायात और पार्किंग व्यवस्था (traffic and parking) सुनिश्चित करने होंगे. आयुक्त नगर निगम रायपुर को पुलिस परेड ग्राउंड में साफ-सफाई और पीने की पानी की व्यवस्था, वनमंडलाधिकारी को पुलिस परेड ग्राउंड पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था, जिला पंजीयक को गुब्बारे की व्यवस्था, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान निर्बाध बिजली व्यवस्था, उद्यान विभाग के अधिकारी को गमले की व्यवस्था करने और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को पैरामेडिकल स्टॉफ और दवा सहित एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा अलग अलग विभाग के अधिकारियों को भी कार्यक्रम सफल बनाने का जिम्मा सौंपा गया है।