हुबली : 26th National Youth Festival : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज गुरुवार को 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने कर्नाटक के हुबली पहुंचे, जहां रोड शो के दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया गया. जहां से उनका काफिला गुजर रहा था, वहां सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पीएम पर फूलों की बारिश की.

इन्हें भी पढ़ें : Big News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज NTPC की 5,200 करोड़ की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम यहां आयोजित होने वाले 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे हैं. आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. युवा महोत्सव कर्नाटक सरकार के सहयोग से केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए हर साल आयोजित की जाती है. यह अवसर के सभी हिस्सों की विविध संस्कृतियों को एक मंच प्रदान करता है और प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना में बांधता है.

PMO ने मंगलवार को कार्यक्रम के बारे में बताया था कि महोत्सव के दौरान युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें G-20 और वाई-20 (युवा-20) के अलावा काम, उद्योग, नवाचार और 21 वीं सदी के कौशल का भविष्य, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी, लोकतंत्र और शासन में साझा भविष्य और स्वास्थ्य व कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी.