मुंगेली/भिलाई. प्रथम मुंगेली ट्रॉफी अखिल भारतीय फिडे रेटेड शतरंज स्पर्धा का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल सभा भवन (कम्युनिटी हॉल) में किया गया। 6 दिवसीय स्पर्धा में पूरे भारत से कुल 101 खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाया। स्पर्धा के मुख्य अतिथि माननीय श्री हेमन्त गोस्वामी जी (अध्यक्ष, न.प.परिषद मुंगेली), कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.विनय गुप्ता (बी.आर.साव.धर्माधा ट्रस्ट मुंगेली) अति विशिष्ट अतिथि श्री अभिषेक सोनी जी (सुरेश ज्वेलर्स मुंगेली)
विशिष्ट अतिथि श्री इंद्रजीत सिंह जी (डायरेक्टर, होटल सिंह इन्टरनेशनल), श्री भुवन पटेल ( प्रो.पटेल कृषि सेवा केंद्र मुंगेली), श्रीमती खुशबू वैष्णव (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत लोरमी), श्रीमति श्वेता पाठक, श्री विजय अग्रवाल (संरक्षक- मुंगेली जिला शतरंज संघ),
श्री धनेश सोलंकी (संचालक- सोलंकी स्पोर्ट्स) मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस 1,50,000रु. की इनामी राशि वाली स्पर्धा में बिहार के कुमार गौरव चैंपियन बने उन्हें 21,101रु. की नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया,
फर्स्ट रनरअप मध्यप्रदेश के कामद मिश्रा रहे उन्हें 15,101रु एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, सेकंड रनरअप छत्तीसगढ़ के मोबिन फारूकी रहे उन्हें 10,000रु. की नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, चौथा स्थान अविन्य मोहन सिंह (हरियाणा) रहे उन्हें 8000रु. नगद, पांचवा स्थान राहुल शर्मा (छ. ग.) छठवा रजनीकांत बख्शी(4000रु.नगद राशि), सातवाँ संतोष सोनकर (3500रु. नगद राशि), आठवां स्थान राम कुमार ठाकुर (3000रु.नगद राशि), नवमां स्थान- अक्षत महोबिया (2500रु. की नगद राशि),
दसवाँ स्थान- राजस्थान के आर के गुप्ता (2500रु. की नगद राशि),
ग्यारहवा स्थान- दिल्ली के अभिलाष सेन गुप्ता ने प्राप्त किया इन्हें (2300रु नगद राशि),
बारहवा स्थान सपन कुमार (2300रु नगद राशि), तेरहवां स्थान ईश्वर लाल पटेल (2300रु.नगद राशि),
चौदहवाँ स्थान टामेश कुमार(2300रु नगद) पंद्रहवे स्थान पर देवराज वन्दे (2300रु नगद राशि), सोलहवें स्थान पर योगेश देवांगन ( 2000रु. नगद राशि), सत्रहवें स्थान पर लोकेश पांडे (2000रु. नगद राशि), अठ्ठारहवे स्थान पर किशन सोनकर (2000रु नगद राशि) उन्नीसवें स्थान पर अब्दुल अजीज बेग (2000रु नगद राशि), बीसवें स्थान पर माधव प्रसाद निषाद (2000रु. नगद राशि) प्रदान की गई।
रेटिंग केटेगरी 1400 से 1600 में प्रथम- पी एल शास्त्री रहे उन्हें 1800रु नगद एवं ट्रॉफी, 1200 से 1400 में प्रथम वेदांश तिवारी (1800रु+ट्रॉफी)
द्वितीय स्थान शिव हरि (1500रु.+ट्रॉफी)
1000 से 1200 में प्रथम सानिया ध्रुववंशी (1800रु + ट्रॉफी),
द्वितीय – प्रशांत कुमार ध्रुववंशी (1500रु+ट्रॉफी)
अनरेटेड में प्रथम- दीधार्थ अंबष्ट (1800रु+ट्रॉफी)
द्वितीय अजय कुमार वैष्णव (1500रु +ट्रॉफी),
बेस्ट वेटरन में प्रथम मध्य प्रदेश के त्रियम्बक विट्ठल(1800रु+ट्रॉफी)
द्वितीय अमर जीत सिंह बग्गा, मध्यप्रदेश((1800रु+ट्रॉफी),
बेस्ट फीमेल में प्रथम-प्राची यादव (1800रु+ट्रॉफी), द्वितीय रिधिमा तिवारी (1500+ट्रॉफी),
दिव्यांग में प्रथम श्रेयष करकरे (1800रु+ट्रॉफी)
द्वितीय श्रीहरि (1500रु+ट्रॉफी)
बेस्ट छ ग में प्रथम मिर्जा मतीन(1800रु+ट्रॉफी), द्वितीय किशन कुमार बघेल (1500रु+ट्रॉफी)
बेस्ट बस्तर प्रथम स्थान रविन्द्र नाथ कुलगुरु(1800रु+ट्रॉफी),
द्वितीय स्थान रूपेश भोई (1500रु+ट्रॉफी),
बेस्ट सरगुजा प्रथम मो.परवेज अंसारी(1800रु+ट्रॉफी)
द्वितीय स्थान भोला
(1500रु+ट्रॉफी),
बेस्ट मुंगेली अजय कुमार बघेल (1800रु+ट्रॉफी),
द्वितीय स्थान द्विजेन्द्र सिंह गहरवार (1500रु+ट्रॉफी),
अंडर 7 में प्रथम शिवेंद्र पटेल (1800रु+ट्रॉफी),
अंडर-9 संजीवनी कुर्रे (1800रु+ट्रॉफी),
अंडर 11 में प्रथम देवांश जैन (1800रु+ट्रॉफी),
द्वितीय शौर्य चिमनानी (1500रु+ट्रॉफी),
अंडर 13 में प्रथम इशांत पटेल (1800रु+ट्रॉफी),
द्वितीय अमन कुमार मिर्री (1500रु+ट्रॉफी),
अंडर 15 में प्रथम सोमेश सिंह राजपूत (1800रु+ट्रॉफी),
द्वितीय उत्कर्ष यादव (1500रु+ट्रॉफी) पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्पर्धा में ऑर्बिटर ओमप्रकाश वन्दे एवं रॉकी देवांगन को फेडरेशन ऑर्बिटर हेतु नॉर्म प्रदान किया गया एवं स्पर्धा के चीफ ऑर्बिटर श्री अनीश अंसारी और ऑर्बिटर रितेश यादव को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन श्री आशीष मिश्रा एवं ओमप्रकाश द्वारा किया गया।
मुंगेली जिला शतरंज संघ के चेयरमैन विजय वर्मा, अध्यक्ष- सुबोध कुमार सिंह, उपाध्यक्ष- आशीष मिश्रा, नरेन्द्र श्रीवास्तव, विनोदी गोयल, संरक्षक-विजय अग्रवाल सचिव- ओमप्रकाश वन्दे सहसचिव- पुनदास पाटले, प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष-ल जयप्रकाश मिश्रा सहित विशिष्ट सदस्य के रूप में पुन्नीलाल, इतवारी, संयोगिता बंजारे, युगल सिंह राजपूत व अजय बघेल, सद्दाम हुसैन, राज्य शतरंज संघ के संयुक्त सचिव ईश्वर सिंह राजपूत, हेमंत कुमार खुंटे एवं अभिषेक कुमार श्रीवास्तव सभी की कड़ी मेहनत एवं सहयोग से स्पर्धा राज्य शतरंज संघ के तत्वाधान में सफल रूप से आयोजित की गई।