रायपुर।राज्य सरकार महासमुंद जिले के ग्राम बिरबिरा में जल्द फिल्म सिटी बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी बनने के बाद प्रदेश में फिल्म उद्योग से जुड़े हजारों कलाकारों, टेक्नीशियनों और निर्माता-निर्देशकों सहित स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
REad more : CG FILM DHAMAKA : अनुज शर्मा की धमाकेदार फिल्म ‘मोर यार सुपरस्टार’ आज सिनेमा घरों होगी रिलीज…
बता दे छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म सिटी विकसित की जा सकती है। इसकी शुरूआत हो चुकी है। प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी और जिला प्रशासन के अफसर साइट विजिट के लिए पहुंचे।
राजस्व की लगभग 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित
महासमुंद के कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बताया कि यहां राजस्व की लगभग 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित की जा रही है। बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से बिरबिरा लगभग 4-5 किलोमीटर, नवा रायुपर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर ये स्पॉट स्थित है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों रायपुर में
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों रायपुर में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं। मिसेज फलानी में अनोखे किरदारों में स्वरा भास्कर नजर आएंगी।