उत्तरप्रदेश। Hamirpur Accident : हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बीती देर रात्रि ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि इस टक्कर से पेट्रोल की टंकी फट गई और कार में आग लग गई। इसमें कार सवार 3 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार जनपद जालौन के रहने वाले बताये जा रहे है। देर रात करीब 12 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जितेंद्र (40) पुत्र आशाराम, राजेश कुमार (50) सियारी थाना माधौगढ़ जालौन, शरीफ (55) सिरसा जालौन चार पहिया इंडिका कार से प्रयागराज से लौट रहे थे।
इसे भी पढ़े- ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत…
चिकासी के बरौली गांव के पास पहुचें थे कि अचानक ट्रक की टक्कर से कार से भिड़ंत हो गई। इसमें कार सवार तीनों लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। उनके शरीर का ज्यादा भाग जलकर राख हो गया है, जिसमें सिर्फ कंकाल मिले हैं। जरिया थाना प्रभारी बृजमोहन ने बताया ने बताया कि सड़क दुर्घटना के दौरान कार में भयंकर आग लगी है। मृतकों के शवों को राठ सीएचसी मोर्चरी में रखकर परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी ने जताया दु:ख
हमीरपुर सड़क हादसे में हुई जनाहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना शोक प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा के लिए शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति संवदेना व्यक्त की है। साथ ही, बाकि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को राहत कार्य कराने के लिए निर्देशित किया है।