रायपुर। पूर्व मंत्री भाजपा नेता राजेश मूणत द्वारा धरने के माध्यम से छात्रों-युवाओं का अधिकार पूर्ण रूप से छीना जा रहा हैं जिसके विरोध में युवा दिवस के अवसर पर एनएसयूआई की पश्चिम विधानसभा इकाई ने छात्रों के साथ मिल कर मसाल यात्रा निकाली और भाजपा नेता राजेश मूणत के धरने का विरोध किया।
मासाल यात्रा पं रविशंकर विश्वविद्यालय गेट से लाइब्रेरी तक निकली गई जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्रों ने हिस्सा लिया।एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विशाल मानिकपुरी ने कहा कि रायपुर में पूर्व मंत्री राजेश मूणत अपने राजनीति लाभ के लिए हज़ारो छात्रों तकलीफ़ में ली जा रहे हैं। यूथ हब के लिए इनके विरोध का, छात्र ख़ुद विरोध कर रहे हैं और माँग कर रहे हैं कि जल्द यूथ हब का निर्माण कार्य पूर्ण हो। छात्रों द्वारा लगातार हस्ताक्षर अभियान कर यूथ हब निर्माण का समर्थन भी किया जा रहा है। पिछले दिनों एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में भी रायपुर के समस्त प्रदेश-ज़िला पदाधिकारी बड़ी संख्या में छात्रों के साथ पैदल मार्च निकाले थे। छात्रो का कहना है कि यूथ हब का प्रस्ताव हमारे लिए काफ़ी अच्छा है जिससे छात्रों को अच्छे स्नैक्स की वव्यस्था उपलब्ध होगी।
वेडिंग जोन फूड कोर्ट के माध्यम से रोजगार के अवसर
यूथ हब शहर के युवाओं के साथ साथ हर आयुवर्ग के लिए एक सुव्यवस्थित और सुविकसित क्षेत्र होगा। वेडिंग जोन फूड कोर्ट के माध्यम से रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे।मसाल यात्रा में केशव सिन्हा, विशाल मानिकपुरी, निक्कू साहू, मुनेश गौतम, श्रेयांश शुक्ला, लक्की कोसे, भावेश शर्मा, चंद्रकांत निषाद, सिद्धु मुनगुटवार के साथ साथ बढ़ी संख्या में छात्र उपस्तिथ थे।