IND vs NZ ODI Series 2023 : राजधानी में 21 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ Match in Raipur) क्रिकेट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए क्रिकेट प्रेमियों में जबर्दस्त क्रेज दिख रहा है। इसी का नतीजा है कि बुकिंग शुरू होने के कुछ घंटों में ही सभी टिकट बिक गए।
यह मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ( Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium ) में दोपहर 1.30 बजे से डे नाइट खेला जाएगा। जनरल की चार कैटेगरी के टिकट की बुकिंग शुरू होने के 5-6 घंटे के अंदर ही सभी बिक गए। वहीं, वीआईपी सिल्वर, गोल्ड, प्लेटनियम और कारपोरेट बॉक्स के टिकट भी 11 जनवरी की रात बिक गए। अब पेटीएम टिकटों की बुकिंग बंद हो गया है।
ऑफलाइन टिकट छात्रों को 14 से मिलेंगे
छात्रों को 14 जनवरी से आरडीसीए मैदान में ऑफलाइन टिकट बेचे जाएंगे। परिचय पत्र दिखाने पर छात्र 300 रुपए में टिकट खरीद सकेंगे। छात्र एक परिचय पत्र पर एक टिकट ही खरीद सकेंगे। जनरल कैटेगरी की 500 रुपए वाली लगभग 1500 सीटों का कोटा छात्रों के लिए आरक्षित है। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर छात्रों को टिकट मिलेंगे।
1000 जनरल कुर्सियों को VIP बनाया जा रहा
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 21 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैैंड सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा अधिकतर वीआईपी गैलरी की सीटों को आरक्षित कर लेने के कारण छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) को लगभग 1000 जनरल लोवर गैलरी की कुर्सियों में गद्देदार कवर लगाकर अतिरिक्त वीआईपी सीटें बनानी पड़ रही, जिसमें सीएससीएस के पदाधिकारी, कोच, खिलाड़ियों के परिवारों और अन्य राज्यों क्रिकेट संघों के आने वाले पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। यहां लंच और डिनर की भी व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा बैरीकेडिंग और कारपोरेट बॉक्स, गैलरी के मेंटेनेस का काम भी तेजी से चल रहा है।