महासमुंद। CRIME NEWS : उड़ीसा से होकर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में होने वाले गांजा तस्करी पर महासमुंद जिले की सिंघोड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। 16 लाख रुपए की गांजा के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांजा तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा वाहन को भी पुलिस ने जप्त किया है।
इसे भी पढ़े- CRIME NEWS : गांजा की तस्करी करते आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार
गांजा तस्कर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला के निवासी बताए गए हैं। सरायपाली पुलिस एसडीओपी अभिषेक केसरी ने मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी और बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी, इसी दौरान उड़ीसा से छत्तीसगढ़ आ रहे क्रेटा वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें 2 आरोपियों द्वारा गांजा का परिवहन किया जाना पाया गया। दोनों गांजा तस्कर उड़ीसा के बरगढ़ से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ में आ रहे थे। आरोपियों के खिलाफ जुर्म कायम कर नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। हम आपको बता दें कि ओडिशा से महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 53 से होकर काफी मात्रा में गांजा तस्करी की जाती है लिहाजा पुलिस अब मुस्तैदी से काम करते हुए, दिन ब दिन गांजा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।
अभिषेक केसरी, एसडीओपी सरायपाली