बिलासपुर। CRIME NEWS : कोरोना काल के दौरान 2018-19 वर्ष में पैरोल पर रिहा किए गए बंदी ग्राम उमरिया थाना बिल्हा निवासी बाल किशन राजपूत पैरोल अवधि के बाद भी सालों से वापस जेल नहीं लौटा था। इस पर सिविल लाइन पुलिस ने जेल प्रबंधक की शिकायत पर उसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। जिसके गिरफ्तारी के लिए हाल ही में उसके गांव घर में पुलिस की ओर से दबिश दी गई। परंतु वह वहां से नदारद मिला।
इसे भी पढ़े- CRIME NEWS : गांजा की तस्करी करते आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार
इस बीच कल शाम आरोपी ने अपर सत्र न्यायाधीश उषा गेंदले की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसे न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा स्थानीय केंद्रीय जेल में शिफ्ट किया। बताया जाता है कि पैरोल पर फरार होने वाला बाल किशन राजपूत बलात्कार एवं अपहरण के मामले में आजीवन कारावास की सजा से दंडित है।