दिल्ली ही नहीं पूरे देश में सोने( gold) की खपत बढ़ रही है। दिल्ली देश की राजधानी होने के साथ-साथ मेट्रोपॉलिटन शहर है, जहां महिलाओं और पुरुषों( men) के लिये आसानी से फैशनेबल गहने मिल जाते हैं।
इसमें 1 जनवरी से 13 जनवरी तक 1595 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है।शनिवार (14 जनवरी) को बाजार बंद होने के कारण यह पहले दिन वाले रेट पर मिलेगा. 56462 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने का अब तक सबसे हाई रेट( high rate) है।
सोने का रेट महज 99 रुपये प्रति 10 ग्राम था
पिछले दिनों 1959 में सोने की खरीदारी का एक बिल भी वायरल हो रहा था. उस समय सोना( gold) 113 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी 9 साल में सोने के रेट में 14 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ था. 1970 में यह रेट बढ़कर 184.50 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।