ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। INTERESTING NEWS : हैदराबाद में एक फूड डिलीवरी बॉय ने कुत्ते के हमले से बचने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उन्हें गंभीर NIMS में भर्ती किया गया है। वे बेहोश हैं और हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ALSO READ : BIG NEWS : संविदाकर्मियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने परमानेंट करने का लिया फैसला
यह मामला 11 जनवरी की रात का है। हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में रहने वाली शोभना ने स्विगी से खाना मंगवाया था। डिलीवरी बॉय रिजवान खाना लेकर दिए गए पते पर पहुंचा। जब रिजवान पार्सल शोभना को दे रहा था, तभी उनके जर्मन शेफर्ड नस्ल के पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से बचने के लिए रिजवान छत पर भागा, लेकिन डॉगी भी उसके पीछे तीसरी मंजिल की छत पर पहुंच गया।
ALSO READ : Transfers Breaking : 10 IAS अफसर और 3 PCS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट
तीसरी मंजिल से कूद गया रिजवान
रिजवान की मदद के लिए शोभना ने पड़ोसियों को आवाज दी और खुद भी कुत्ते के पीछे दौड़ीं, लेकिन जब तक शोभना छत पर पहुंचीं डिलीवरी बॉय ने कुत्ते से बचने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी।
डिलीवरी बॉय को अभी तक होश नहीं आया
बंजारा हिल्स के पुलिस इंस्पेक्टर एम नरेंद्र ने बताया कि घायल रिजवान यूसुफगुडा के श्रीरामनगर इलाके के रहने वाले हैं। रिजवान के भाई मोहम्मद ख्वाजा ने 12 जनवरी को शोभना के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। धारा 336 (लापरवाही के कारण चोट लगने) के तहत केस दर्ज किया गया है।