नई दिल्ली : Women U19 WC 2023 : टीम इंडिया ने महिला अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत की तूफानी पारी के दम पर जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 16. 3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया.
Women U19 WC 2023 : शेफाली-श्वेता की तूफानी बल्लेबाजी
कप्तान शेफाली वर्मा ने अपने ही अंदाज में तूफानी शुरुआत की और चौकों की झड़ी लगाते हुए 7 ओवर में 70 रन ठोक डाला. श्वेता सेहरावत के साथ मिलकर उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाते हुए 77 रन जोड़ डाले. शेफाली ने महज 16 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से45 रन ठोक डाले. कप्तान का विकेट गिरने के बाद श्वेता ने कमान संभाली और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की.
शेफली अर्धशतक से चूक गई लेकिन श्वेता ने महज 37 गेंद पर 11 चौके की मदद से फिफ्टी जमाई. पचास पूरा करने के बाद श्वेता ने तूफानी बैटिंग करते हुए 9 चौके की मदद से 57 गेंद पर 92 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को शानदार जीत दिलाई.
साउथ अफ्रीका ने शिमोन लॉरेंस की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंडिया के सामने 5 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया. मैडिसन लैड्समैन ने 17 गेंद पर 32 रन बनाए. टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. सोनम यादव और परशावी चोपड़ा ने 1-1 विकेट हासिल किए.