बेमेतरा। Anniversary Program : जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र देवकर नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं स्नेह सम्मेलन आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे।
विद्यालय प्राचार्य एवं पुरे स्टाफ द्वारा मंत्री का गुलदस्ता भेंट कर स्वागतकिया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि आज इस विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में आकर मुझे ऐसा महसूस हो रहा है। कि मैं अपने स्कूल में आ गया हु. मुझे पुराने दिनों की याद आ गयीं। निश्चित रूप से उस समय की शिक्षा व्यवस्था और आज की शिक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है।
बच्चें अनेकों गानों पर विशेष प्रस्तुति दी। विद्यार्थी हर-हर शम्भु गाने पर बहुत ही अच्छा नृत्य किये। उन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। आज समाज टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रहा है ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें और उन्हें शिक्षा के लिए अवसर उपलब्ध कराएं। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल हिन्दी उत्कृष्ट विद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। मंत्री चौबे ने कहा कि कार्यक्रम देखकर बहुत अच्छा लगा. बच्चों के द्वारा बहुत अच्छा प्रस्तुति दिया गया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय स्कूल देवकर परिवार को इस वार्षिक उत्सव के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।
रवींद्र चौबे कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन