रायपुर : Breaking : छत्तीसगढ़ में TAX चोरी पर लगाम लगाने के लिए GST (राज्य कर) ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. इसी दौरान GST प्रवर्तन अदिकारियों की टीम ने छापा मारकर व्यापारी से करीब 1 करोड़ का टैक्स वसूल लिया है.
इन्हें भी पढ़ें : लूट लो…, iPhone 14 पर अबतक की सबसे बड़ी छूट, Flipkart Big Saving Days सेल में मिल रहा ये खास ऑफर
बता दें कि, GST की प्रवर्तन शाखा ने प्राप्त जानकारी के आधार पर राजधानी के महावीर ट्रांस सर्विस भनपुरी, में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान प्राप्त दस्तावेजों और वस्तुओं का अवलोकन करने के बाद विभाग द्वारा कारोबारी से करीब 99,56,000 रुपये जमा करवाई है. वहीं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप TAX चोरी रोकने के लिए जीएसटी विभाग द्वारा कार्रवाई जारी रहेगी.