सक्ती : Saktī News : जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2023 को जिला प्रशासन द्वारा जेठा में आयोजित किये जाने की तैयारी चल रही है। इस बीच सक्ती नगरवासियों ने इसका विरोध करते हुए इसे पंरपरागत तरीके से दीनदयाल स्टेडियम सक्ती में ही आयेाजित किये जाने की मांग की है। इस संबंध में आज नगर के पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत को ज्ञापन सौंपकर समारोह को जेठा में कराने का विरोध दर्ज कराया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : मोतियाबिंद का इलाज कराने पहुंचे थे नक्सली, पुलिस ने घेराबंदी कर 4 को धरदबोचा…
इस संबंध में ज्ञापन में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह को जेठा कलेक्ट्रेट मैदान में कराने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है जबकि प्रत्येक वर्ष सक्ती मुख्यालय में ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होते आ रहा है। इस समारोह में हम सक्ती वासियों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं व संपूर्ण जनमानस की भावनाएं जुड़ी हुई है यदि इस समारोह को सक्ती के बजाय जेठा में कराया जाता है तो स्कूली छात्र-छात्राओं सहित यहां के विशाल जनसंख्या को जेठा जाने में बड़ी असुविधा होगी अतः आयोजन को सक्ती मुख्यालय में कराया जाना चाहिए।