रायपुर। CG NEWS : राजधानी के न्यू राजेंन्द्र नगर में बीच सड़क पर हवाई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना रविवार रात की है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से रायफल, 26 नग जिंदा कारतूस और 2 नग खाली मैग्जीन बरामद किया गया है. आरोपी सरगुजा के खनिज विभाग में सुपरवाइजर है और मुलता अंबिकापुर का रहने वाला है.
इसे भी पढ़े- Dhamtari Crime News : महिला नक्सली समेत 4 गिरफ्तार, मोतियाबिंद का आपरेशन कराने पहुंची थी अस्पताल
राजधानी में गोली चलना आम बात होगी है। मिली जानकारी के अनुसार कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गोविंद सारंग परिसर के सामने सार्वजनिक जगह पर हवाई फायरिंग किया है। आरोपी उमेश सिंह रात न्यू राजेंद्र इलाके में गोविंद सारंग परिसर किसी काम से गया हुआ था. इस दौरान आरोपी ने अपने पास रखी रायफल से हवाई फायर कर दी, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस की प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली कि रायफल का लाइसेंस कुछ महीने पहले खत्म हो गया था, फिर भी आरोपी रायफल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध के आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.