Fireboltt Supernova : ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए फायर बोल्ट सुपरनोवा (Fireboltt Supernova ) दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो गई है. ये एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है. जो लोग कम दाम में फिटनेस और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ एक किफायती ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच चाहते हैं, उनके लिए कंपनी कई ऑप्शन पेश करती है, और इसी कड़ी में फायर बोल्ट ने नई स्मार्टवॉच लॉन्च किया है. 3500 रुपये से कम कीमत में कंपनी ने इसमें 1.78-इंच का ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले, वॉयस असिस्टेंट और 123 स्पोर्ट्स मोड दिया है.
इन्हें भी पढ़ें : Pebble Frost Smartwatch: तगड़े फीचर्स वाली सस्ती स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, यहां जानें पूरी डिटेल्स
Fireboltt Supernova को भारत में 3,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टवॉच येलो, ऑरेंज, ब्लू, ब्लैक, लाइट गोल्ड, गोल्ड ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट और Fireboltt.कॉम पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी. लुक के मामले में ये ऐपल वॉच जैसी लग रही है.
फायर बोल्ट सुपरनोवा में 368*448 पिक्सल रेजोल्यूशन और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.78-इंच AMOLED ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले दिया गया है. वॉच में 123 स्पोर्ट्स मोड्स प्रीलोडेड हैं और SpO2 मॉनिटरिंग, 24/7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्टेप्स आदि सहित फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग मोड्स मिलते हैं.
कनेक्टिविटी के लिए, Fireboltt Supernova ब्लूटूथ 5.0 से लैस है और कॉलिंग के लिए इनबिल्ट माइक और स्पीकर के साथ आता है. इसमें कॉल के लिए क्विक एक्सेस, कॉल हिस्ट्री शामिल है. इसमें कॉन्टैक्ट्स को सिंक करने जैसा फीचर भी मिलता है.
Fireboltt Supernova : 5 दिन चलेगी बैटरी
प्रोटेक्शन के लिए, स्मार्टवॉच को IP67 के साथ वॉटर रेसिस्टेंट, क्रैक और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए रेट किया गया है. इस स्मार्टवॉच की बैटरी 5 दिनों तक चल सकती है, और ये iOS और Android दोनों डिवाइस के साथ कंपैटिबल है.