गरियाबंद – कान्हा क्लब के मैदान में एक दिवसीय ज़िला स्तरीय वालीबाल का आयोजन रखा गया था जिमसे छत्तीशगढ़ ही नहीं उड़ीसा के साथ आमचो बस्तर की टीम ने भी हिस्सा लिया स्वर्गीय मोहम्मद अकबर अधिवक्ता के स्मृति में रखे गये आयोजन का दर्शकों ने इस महा मुक़ाबले का भरपूर आनंद उठाया, जामपाली की टीम जहां बारुका को हराकर फ़ाइनल में पहुची वही भाटागाँव की टीम ने WRS की टीम को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया वही फ़ाइनल में जामपाली और उड़ीसा के बीच काटे का मुक़ाबला शुरू हुआ जो की यह मैच बेस्ट ऑफ़ 5 का रखा गया था तीन सेट् जीतने वाली टीम विजेता बनाना था, वही एक एक सेट दोनों टीम ने अपने नाम किया वही जामपाली की टीम ने लगतार दोनों सेट पर ज़बरदस्त स्मेस के साथ दोनों सेट जीत कर ट्राफ़ी के साथ मैच अपने नाम कर लिया,
पालिकाध्यक्ष गफ्फार मेमन ने मैदान के लिए 5 लाख देने की घोषणा की
नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने इस अवसर पर कहा कि वॉलीबॉल खेल के प्रति गरियाबंद के लोगों की दीवानगी को देखते हुए अगले माह फरवरी में गरियाबंद में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा उन्होंने गरियाबंद में वॉलीबॉल मैदान के लिए ₹500000 देने की घोषणा की और कहा कि गरियाबंद ने राज्य को कई बड़े वॉलीबॉल खिलाड़ी दिए हैं यहां अच्छी सुविधा मिले तो और भी कई खिलाड़ी निकल सकते हैं इसके लिए अब वह विशेष प्रयास करेंगे।
गरियाबंद के लोगों को लंबे समय बाद ऐसा रोचक मुकाबला देखने को मिला.
बेस्ट ऑफ़ फ़ाइव जामपाली और उड़ीसा के बीच खेले गए रोमांचक मुक़ाबले को हज़ारो दर्शकों ने दिल थाम कर देखा हर पॉइंट पर दर्शकों की ताली औरे दर्शकों को जोश देख ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे उनके शहर की टीम इस मैच को खेल रहे हो ,
जाम पाली के बाबू भाई का चला जादू
जामपाली उड़ीसा के खिलाड़ी बाबू भाई ने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया बाबू भाई अपनी टीम के लिए लीब्रो की भूमिका निभाते है और शानदार रिसीव के साथ डिफ़ेंस ले कर सामने वाली टीम पर भारी पड़ते है पेशे से शिक्षक बाबू भाई 40 साल के है पर उनका खेल जम्प और डाई करने का अन्दाज़ सबसे जुदा है
इस टूनामेंट में आठ टीम ने हिस्सा लिया था -बारुका गरियाबंद ,सिटी स्पोर्टस गरियाबंद,WRS रायपुर क्रीड़ा परिसर, जामपाली उड़ीसा, आमचो बस्तर , भाटागांव,की टीम रही। वही मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें , बेस्ट ब्लाकर का पुरस्कार संदीप जामपाली, बेस्ट स्मेसर-आभास कादर भाटागांव, बेस्ट लिफ़्टर, मनी नाग उड़ीसा, बेस्ट डिफ़ेंसर- बाबू जामपाली उड़ीसा , बेस्ट अनुसाशित टीम, बारुका बनी, कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष गाफ़्फ़ू मेमन रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर ने किया विशिष्ट अतिथि रहे नपा उपाध्याक्ष सुरेंद्र सोनटेके अपर कलेक्टर अविनाश भोई वालीबाल ज़िला ऐशोशियन के सचिव हरमेश चौड़ा किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर जीडी उपासंने घनश्याम सरवैया , मुकेश दासवानी अल्बट् चौबे सर आचार्य शिवेष शुक्ला,
इस प्रतियोगिता के आयोजन में गरियाबंद कान्हा क्लब के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई महत्वपूर्ण रूप से कोच जीडी उपासने कोच तेजपाल कुकरेज़ा कोच विजय कश्यप एवं विकाश रोहरा प्रकास सरवैय्या टिंकु ठाकुर ललित साहू छगन यादव प्रीत सोनी रमन साहू जीतूँ सेन इमरान मेमन अख़्तर खान दीप सिन्हा जयमूनी बगरती कादर खान सोहेल मेमन हेमशिखर धुर्व पप्पू ठाकुर मोनु सिन्हा आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके जगदीश यादव नरेंद्र साहू नरेंद्र यादव सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले रासो यादव युगल सिन्हा अंकुर कुमार ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।